बंद सिनेमा घरों को समुचित व्यवस्था से पुनः कराया जाएगा चालू

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि जन सामान्य को स्वस्थ्य मनोरंजन उपलब्ध कराने, प्रदेश में निवेश, राजस्व वृद्धि के साथ-साथ अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से बन्द या संचालित सिनेमाघरों को यथास्थिति, पूर्ण रूप से तोड़कर व्यावसायिक गतिविधियों सहित उन्हें पुनः संचालित करवाने, बन्द अथवा संचालित सिनेमाघरों को रिमाडल करवाने, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में यथाशीघ्र मल्टीप्लेक्स खुलवाने तथा मल्टीप्लेक्स/एकल स्क्रीन सिनेगाघरों के निर्माण को प्रोत्साहित करने, संचालित छविगृहों के उच्चीकरण तथा संचालित एकल स्क्रीन सिनेगाघरों के स्वामियों की समस्याओं के दृष्टिगत शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त समेकित प्रोत्साहन योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि शासन की उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु बन्द या संचालित सिनेमाघरों के इच्छुक स्वामी/संचालक कार्यालय राज्य कर (मनोरंजन) अनुभाग, कलेक्ट्रेट, कानपुर नगर के कार्यालय से निर्धारित प्रारूप-1 प्राप्त कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Comment

× How can I help you?