प्रेस क्लब सिकंदरा के अध्यक्ष पद हेतु पत्रकार उमाकांत शुक्ला को निर्वाचित किया गया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। अधिवक्ता भवन सिकंदरा में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार शेषनारायण मिश्रा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें प्रेस क्लब सिकंदरा का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु उमाकांत शुक्ला को चुना गया। उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष तस्लीम अहमद एवं कोषाध्यक्ष रज्जाक कुरैशी को बनाया गया। कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय कि उमाकांत शुक्ला के अध्यक्ष बनने पर करीब तीन दर्जन पत्रकारों ने फूलों की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। वहीं पर सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रशांत कटियार, सफात फातमी, विकास कटियार, आदित्य शुक्ला, सर्वेश सागर भारती, अजय कुमार गौतम, मनोज सिंह, रजा मोहम्मद, मलिक पत्रकार, आदि तीन दर्जन पत्रकार मौजूद दिखे।

Leave a Comment

× How can I help you?