रबी फसलों की बुवाई के लिए समय अनुकूल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर की मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय कानपुर एवं भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,आगामी पाँच दिनों में प्रातःकाल के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुन्ध) दिखाई देने के आसार हैं। किन्तु बारिश की कोई संभावना नहीं है। इन दिनों जो तापमान चल रहे हैं वह रबी की फसलों की लिए बिलकुल मुफ़ीद है किसान रबी की फ़सलों की बुवाई कर सकते है। न्यूनतम तापमान १३ डिग्री और अधिकतम तापमान ३० डिग्री के आसपास चल रहा है।

Leave a Comment

× How can I help you?