अधिवक्ताओं ने डीजीपी का किया पुतला दहन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कर लाठी चार्ज करने के विरोध में बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद न्यायालय कानपुर देहात के अधिवक्ता गण हड़ताल पर रहकर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, डी.जी.पी उत्तर प्रदेश का पुतला न्यायालय परिसर के अंदर अधिवक्ताओं द्वारा दहन किया गया। हापुड़ में निहत्थे निर्दोष अधिवक्ता  पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता, कायरता पूर्ण किए गए लाठी चार्ज से आहत होकर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन/आदेश के अनुपालन में एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे। कानून और मानव अधिकार आयोग की मंशाओं के विपरीत किए गए कार्यों से उत्पन्न परिणाम की दिशा और दशा को देखते हुए पुलिस कर्मियों और पेशेवर दुर्दांत अपराधियों में कोई अंतर नहीं दिख रहा है। पुलिस प्रशासन के कायरता पूर्ण लाठी चार्ज की अधिवक्ताओं ने घोर निंदा की, उत्तर प्रदेश सरकार को संज्ञान में लेकर दोषी पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट पंजीकृत कर दोषीयों को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।

Leave a Comment

× How can I help you?