न्यूज़ एक्सपर्ट—
लखनऊ। विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस योजना का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है। कल तक पूरे प्रदेश में 33 लाख से ज़्यादा लोगों ने छूट का लाभ लिया है। 3300 करोड़ से ज़्यादा राजस्व जमा हुआ। 1100 करोड़ से ज़्यादा की छूट लोगों को मिली। अगर आप बिजली के बकायेदार है तो अपना सरचार्च माफी हेतु तुरंत विद्युत विभाग के कैश काउंटर या फिर UPPCL की वेबसाइट पर जाकर लाभ ले। जो भी उपभोक्ता किसी कारणवश छूट गए है या लाभ नहीं उठा पाए है वो तुरंत ओटीएस योजना में बिल जमा कर लाभ लें। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सभासदों से उपखंड अधिकारी प्रथम की अपील है कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एकमुश्त समाधान योजना में अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ दिलवाने हेतु सहयोग प्रदान करें।