यूपी में अजय राय के “हांथ” में कांग्रेस का हांथ

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

लखनऊ। 19 अक्टूबर 1969 को वाराणसी में जन्मे अजय राय लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. साल 1996 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से वे 2007 तक विधायक रहे इसके बाद बीजेपी आलाकमान से मतभेद के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था साल 2009 में उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ सांसदी का चुनाव लड़ा और हार गए थे इसके बाद यहां भी ज्यादा दिन नहीं रहे और निर्दलीय ही पिंडरा से उप-चुनाव जीतकर विधायक बने बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली अजय राय के बारे में कहा जाता है कि वे वह अपने बल पर चुनाव जीतते हैं और पार्टी को इसका लाभ होता है लेकिन पिछले कुछ चुनावों में वे लगातार हार का सामना करते आए हैं पूर्वांचल के भूमिहार समाज में उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है. शायद यही सोचकर कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है।

Leave a Comment

× How can I help you?