न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। कीड़ा भारती को इस मैराथन में देश-विदेश से 5 हजार से ज्यादा लोग प्रतिभाग करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भव्य राम लला जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद संघ के अनुसांगिक संगठन क्रीड़ा भारती का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद माननीय अवनीश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी कि 10 मार्च को अयोध्या में रन का राम नाम से हाफ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है जिसमे देश-विदेश से प्रतिभागी जुटेंगे। अयोध्या में राम पथ और भक्ति पथ पर आयोजित कार्यक्रम में 3000 से ज्यादा देशी-विदेशी लोगों ने www.ranforam.Com के वेबसाइट अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है जो भी कार्यकर्ता इस इस मैराथन में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर जाकर कर करा सकते हैं क्रीड़ा भारती देशी विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ मिलकर भाग लेने का अवसर प्रदान करती है यह आयोजन समय-समय पर क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित किए जाते रहते हैं क्रीड़ा भारती की कानपुर प्रांत मंत्री श्रीमती नीतू कटियार ने यह जानकारी दी कि इस मैराथन में 12 वर्ष के ऊपर कोई भी प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकता है इस आयोजन में तीन कैटेगरी में मैराथन होने जा रही है इसमें*
प्रथम कटेगिरी 3 किलोमीटर फैमिली और फंन रन महिला/पुरुष होगा।
द्वितीय कटेगिरी 10 किलोमीटर महिला/पुरुष की मैराथन में 51हजार का प्रथम पुरस्कार ₹21 हजार का द्वितीय पुरस्कार और ₹11000 का तृतीय पुरस्कार है इसी तरह से तृतीय कटेगिरी महिला/पुरुष में 21 किलोमीटर मैराथन में डेढ़ लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार 75 हजार का द्वितीय पुरस्कार एवं ₹50 हजार का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।