सीएसए में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, एमबीए की टीम हुई विजई

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आज़ाद क़ृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि दिनांक 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य मे शुरू हुआ जिसमे अलग अलग विभागों की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।नोक आउट के बाद क्वाटर फाइनल सेमिफ़ाइनल खेला गया।जिसका 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर फाइनल मैच एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के MBA की टीम vs पी एचडी की टीम के मध्य खेला गया।जिसमे ए.बी.एम.की टीम 13 रन से विजेता हुईं। विजेता टीम को कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ।द्वारा ट्राफी के साथ 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी व उपविजेता टीम को रनर ट्राफी व ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी गयी। आज के मैच मे मैन आफ द मैच कुलदीप (एम.बी. ए )मैन ऑफ़ द सीरिज अर्जुन राणा P.hd टीम कप्तान इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा मुनीश गंगवार, डा संजीव शर्मा, डा.एस एन. पाण्डेय, डा नवल झा, डा अजय सिंह वित्त नियंत्रक दिनेश सचान व डा. अंशु सेंगर, डा. अनिल सचान, डा एस के. सिंह ए. बी. एम. के कप्तान शिव स्वरूप पाण्डेय व पी एचडी के कप्तान अर्जुन राणा रहे एवं अम्पायर शिवम राठौर रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?