न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। जिले के माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आज शानदार समापन हुआ। जूनियर वर्ग में महिला एवम पुरुष वर्ग में संपन्न हुई प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों से आए खेल भावना से ओत प्रोत खिलाड़ियों द्वारा एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीवाल, भारोत्तोलन आदि विधाओं में दमखम दिखाया गया। जूनियर वर्ग में कबड्डी में अकबरपुर की महिला वर्ग में, पुरुष वर्ग में महिला, मलासा वॉलीवाल पुरुष वर्ग में प्रथम 1500 मीटर दौड़ गोविन्द, 100 मीटर दौड़ नौसाद, 200 मीटर दौड़ शिवा, 400 मीटर दौड़ विरेन्द, गोला फेंक अभिषेक, लम्बी कूद सुमित महिला वर्ग में दिपान्शी लम्बी कूद, 100 मीटर दिपान्शी, गोला फेंक शिवानी पाल, विकास ने भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेहद रोमाचक मुकबले में सीनियर पुरुष वर्ग की सर्वनखेड़ा कबड्डी टीम विजेता और रसूलाबाद उपविजेता रही। कार्यक्रम के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी कानपुर देहात श्रीमती आरती जायसवाल द्वारा विजयी खिलाड़ियों को टी शर्ट, पुरूस्कार, मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिसे पाकर विजयी खिलाडियों के थके हुए चेहरे खिल उठे। उनके द्वारा बताया गया की विजयी प्रतिभागी का अगला चरण जोन स्तर का होगा जो की राज्य स्तर तक जाएगा और उनके द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।प्रतियोगिता में कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र कुमार व्यायाम प्रशिक्षक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गण नैन्सी कौशल, आरती देवी, अस्मिता सिंह, अरविंद कुमार, राहुल वर्मा, हिमेंद्र गौतम, सत्येन्द्र पाल, व्यायाम प्रशिक्षक धीरेंद्र कुमार, जगत सिंह, निर्णायक के रूप में खेल शिक्षक, पी आर डी जवान आदि लोगो की गरिमामई उपस्थिति रही।