सीएसए एवं ड्रोन आचार्य उड़ान के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में विश्व विद्यालय एवं ड्रोन आचार्य उडान एलएलपी कोलकाता के साथ एक (MoU) समझौता ज्ञापन पर कंपनी हेड श्री योगेश दुबे एवं जनरल मैनेजर विरेन्द्र कुमार प्रसाद के बीच समझौता ज्ञापन पर आज कुलपति महोदय द्वारा पांच वर्षों की अवधि के लिए हस्ताक्षर किये गये। इस माध्यम से वि.वि. के छात्रों एवं किसानों को सात दिनो का प्रशिक्षण कार्यक्रम च.शे. आ. कृषि एवं प्रौ.वि.वि. कानपुर में रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इस समझौता ज्ञापन पर डा. सी.एल. मौर्या डीन कालेज आफ एग्रीकल्चर एवं रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डा. एस.एन. पाण्डेय, कृषि मौसम वैज्ञानिक के द्वारा भी हस्ताक्षर किये गये। कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन का प्रयोग कृषि में किसानो की फसल लागत कम करने एवं किसान ड्रोन के तहत च.शे. आ. कृषि एवं प्रौ.वि.वि. कानपुर में उक्त रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डा. एस.एन. पाण्डेय, कृषि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि माह अप्रैल में 20 किसानों एवं छात्रों का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सात दिवस का होगा। इसके उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। ये प्रशिक्षणार्थी इसके उपरांत भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय के नियमावली के तहत ड्रोन का प्रयोग खेती के लिये कर सकेगे। पूरे वर्ष में लगभग 240 किसानों एवं छात्रों को ड्रोन रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रदान किया जा सकेगा।

Leave a Comment

× How can I help you?