न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मौजूद भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक हफ्ते तक चलने वाला कार्यक्रम है। ‘संकल्प सप्ताह’ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। मा.पीएम मोदी ने इस साल जनवरी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है। इस कड़ी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र कानपुर देहात द्वारा उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषको को दिखाया गया। कार्यक्रम में ग्राम औरंगाबाद, मझियार, सहतावनपुरवा, बिहारी पुरवा, भोला निवादा, पांडे निवादा इत्यादि के 45 कृषको ने प्रतिभाग किया। कृषको ने माननीय प्रधानमंत्री के पशुओं की एफ एम डी बीमारी संबंधी बात व जानकारी पर जम कर तालियां बजाई। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ खलील खान, डॉ अरुण सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ निमिषा अवस्थी, व वरिष्ठ शोध अध्येता शुभम यादव के साथ चरण सिंह, छुन्ना, राजू, मायादेवी इत्यादि कृषक उपस्थित रहे ।