सीएसए में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज स्वामी जी की 161वीं जयंती है स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित कर दिया। डॉक्टर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सिर्फ स्मरण का दिन नहीं बल्कि युवाओं के सक्रिय रहने का दिन है। इस दिन पूरे देश के स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में स्वामी जी पर भाषण, पाठ,संगीत, गीत,सम्मेलन, योगासन, निबंध लेखन, प्रतियोगिताएं, सेमिनार,खेलकूद और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश गंगवार ने बताया कि इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के वैश्विक मार्गदर्शक पद्म भूषण डॉक्टर कमलेश डी पाटिल जी के सानिध्य में हृदय आधारित हृदय आधारित ज्ञान द्वारा आंतरिक अनुभव प्राप्त किया व लाभान्वित हुए।इस कार्यक्रम का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था कानपुर के ध्यान प्रशिक्षक राजेश श्रीवास्तव एवं सुचि सहाय की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डा गंगवार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारना एवं हर्टफुलनेस तकनीक के साथ मार्गदर्शन में अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ऑनलाइन देश-विदेश के एक लाख चालीस हज़ार छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉक्टर कौशल कुमार, डॉक्टर स्वेता एवं डॉ राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?