पूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला सैनिक बन्धु का गठन किया गया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह ने जनपद कानपुर नगर के समस्त पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में पूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला सैनिक बन्धु का गठन किया गया था, जिसमें ब्लाकों से गैर सरकारी सदस्य के रूप में पूर्व सैनिक नामित किये गये थे, परन्तु विगत काफी समय से नामित सदस्य बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं। जिसकों देखते हुए पुनः जनपद कानपुर नगर के प्रत्येक ब्लाक से गैर सरकारी सदस्य के रूप में एक-एक पूर्व सैनिक का नाम चयनित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने जनपद कानपुर नगर के समस्त पूर्व सैनिकों से अपील की है कि जो पूर्व सैनिक गैर सरकारी सदस्य हेतु इच्छुक हैं, वो दिनाँक 10 जनवरी, 2024 (दिन बुधवार) समय अपरान्ह 12ः00 बजे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कानपुर नगर में अपना पूर्व सैनिक पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

Leave a Comment

× How can I help you?