न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। अपर शासकीय अधिवक्ता एवं पूर्व महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात शशिभूषण सिंह चौहान का आज दिनांक 25.10.2023 हृदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है जिला कानपुर देहात की तीनो बार एसोसिएशन की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं कलम बंद हड़ताल की घोषणा भी की गई। शशिभूषण सिंह चौहान एक जिंदादिली व्यक्ति थे। वो जिला औरैया की दिबियापुर से आकर कानपुर देहात की जिला कचहरी में विधि व्यवसाय करते थे उन्होंने कुछ ही समय में जनपद कानपुर देहात के अधिवक्ताओं के दिलों पर राज कर लिया था। जिसका उदाहरण है, कि वह पूर्व में एकीकृत बार एसोसिएशन के महामंत्री के पद पर भी सुशोभित हो चुके हैं, वर्तमान में श्री चौहान अपर शासकीय अधिवक्ता के रूप में कानपुर देहात में कार्यरत थे। अपने सौम्य व्यक्तित्व के कारण सभी व्यक्तियों के आदर्श थे। उनका आज आकस्मिक निधन होने से कानपुर देहात के अधिवक्ता गण शोकाकुल थे।