न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन अनुसार 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को सम्मानित करने के निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में श्री राजेश कुमार , अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर, द्वारा 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्रीमती रितु प्रिया, अपर नगर मजिस्ट्रेट, षष्ठम, श्रीमती रश्मि लंबा, उप जिलाधिकारी, बिल्हौर श्री ऋषभ वर्मा, उप जिलाधिकारी, नरवल, श्री जंग बहादुर यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ एवं श्री सत्य प्रकाश सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तृतीय अपनी- अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओ को सम्मानित किया गया।