अकबरपुर तहसील अधिवक्ताओं की हड़ताल अभी भी जारी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। अधिवक्ता समिति अकबरपुर की हुंकार २९/०९/२३ तक रहेगी हड़ताल। हापुड़ घटना के विरोध में अधिवक्ता समिति अकबरपुर कानपुर देहात अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। आज दिनांक २५/०९/२३ को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ता समिति अकबरपुर कानपुर देहात की आम सभा की बैठक अधिवक्ता भवन अकबरपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते हुए अधिवक्ता समिति अकबरपुर कानपुर देहात ने दिनांक से २९/९/२३ तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है। अधिवक्ता समिति अकबरपुर कानपुर देहात के अधिवक्ताओं ने आज प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

× How can I help you?