6 सदस्यीय जापानी प्रतिनिधि मंडल ने कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर का किया दौरा

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार तथा कृषि वन एवं मत्स्य मंत्रालय, जापान के बीच हुए समझौता हस्ताक्षर के क्रम में चंद्र शेखर आज़ाद कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर, कानपुर देहात में एक मॉडल फार्म परियोजना संचालित होनी है। जापान सरकार द्वारा जिसमें उन्नत कृषि उपकरणों के साथ जापानी विधि से कृषि की जायेगी साथ ही कृषकों को कृषि में मशीनी कारण को बढ़ावा देने के साथ ही उन्नत कृषि के गुर सिखाये जायेंगे, जिससे लागत में कमी के साथ अधिक लाभ व उत्पादन में वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसी संदर्भ में 6 सदस्यीय जापानी प्रतिनिधि मंडल, कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ पी. के. सिंह व निदेशक प्रसार डॉ आर. के यादव इत्यादि ने कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर में परियोजना हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण करने के साथ कृषि विज्ञान केंद्र, कानपुर का भ्रमण किया। जापानी प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र व विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र पर धान की फसल देख कर प्रसन्नता व्यक्त की ।

Leave a Comment

× How can I help you?