न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। परिषदीय स्कूलों में पढने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा में सहयोग के लिए सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों को निःशुल्क कॉपी किताबें दी जा रही है। इसी के तहत सवाॅरी फाउंडेशन खासबरा गाँव के संविलियन विद्यालय ने कॉपी किताब का वितरण किया और बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना किया। राजपुर ब्लॉक के खासबरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को सवाॅरी फाउंडेशन संस्था और सीएसजी इंटरनेशनल के सदस्यों ने शिक्षा में सहयोग के लिए 137 बच्चों को काॅपी किताबे और स्टेशनरी निशुल्क वितरण की। संस्था के संस्थापक विजय प्रकाश तिवारी ने पाठन सामग्री वितरण करते हुए कहा कि संस्था द्वारा सब पढें आगे बढ़े के तहत पूरे प्रदेश में स्कूली बच्चों को निशुल्क काॅपी किताबे और स्टेशनरी निशुल्क वितरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा बच्चे अगर लगन से पढ़ाई करें तो प्राइवेट स्कूल से अच्छी शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकता है।उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में अब बच्चों को सरकारी स्कूलों में डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए जो मदद होगी, उसे किया जायेगा। बच्चों का भविष्य सुनहरे हो। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विवेक कटियार, सर्वेश तिवारी, रवि कटियार, रतनेश तिवारी, मोहित कुमार व विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।