न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। सिविल कोर्ट कंपाउंड कानपुर देहात में आज जूनियर अधिवक्ता के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता के जीवन काल में कई जूनियर अधिवक्ताओं ने काम किया है किंतु जीवन के अंतिम पड़ाव पर आज उनके अधीनस्थ कार्य कर रहे बृजेंद्र सिंह चौहान जूनियर अधिवक्ता के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार सिंह चौहान का सम्मान समारोह किया गया, सम्मान समारोह का आयोजन इस कारण से रखा गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने जीवन काल के साठ वसंत वकालत में गुजारे हैं आइए कुछ जानकारियां वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार सिंह चौहान के बारे में बताते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार सिंह चौहान का रजिस्ट्रेशन वर्ष 1965 में हुआ था। उनके पिता का नाम लटोरी सिंह चौहान है। उनका पैतृक ग्राम सकत बेवर तहसील भोगांव जिला मैनपुरी है। उन्होंने पांचवी कक्षा की पढ़ाई गजियापुर से की, आठवीं कक्षा की पढ़ाई बेवर से की। गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मैनपुरी से कक्षा 12 पास किया और शिकोहाबाद से बीएससी फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स से पास की। लखनऊ से 1964 में विधि की डिग्री प्राप्त कर ली। इसके बाद पंजीकरण कराकर 1965 से 1972 तक मैनपुरी से वकालत चकबंदी रेवेन्यू क्राइम की। उसके बाद जनवरी 1973 से कानपुर तथा अपने मुंह बोले भाई कौशलेंद्र सिंह चौहान के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट चैंबर नंबर 143 में वकालत की तथा वर्तमान में कानपुर देहात कमरा नंबर 18 के सामने तथा कानपुर में लायर्स के पास चैंबर से आज भी वकालत कर रहे हैं तथा वर्तमान में लखनपुर अवधपुरी कानपुर नगर में निवास कर रहे हैं। जूनियर अधिवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह चौहान एडवोकेट अपने ताऊजी के साथ आज वकालत कर रहें है। आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बृजेंद्र कुमार सिंह चौहान एडवोकेट, विनोद सिंह चौहान एडवोकेट, योगेंद्र सिंह सिसोदिया एडवोकेट, विजय प्रताप मुंशी जी, सुंदरलाल सचान वरिष्ठ एडवोकेट, गोपाल मिश्रा एडवोकेट, शिव गिरजा शंकर पाल एडवोकेट, सुलेखा यादव एडवोकेट, उदयवीर यादव एडवोकेट, जितेंद्र खटिया आदि लोग उपस्थित रहे। जूनियर अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आज बड़ा ही शुभ दिन है जिसमें हमारे बाबूजी का वकालत का जनवरी 2025 से 60 वर्ष पूरे हो चुके थे जिसका आज कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
