न्यूज एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर फॉरेस्ट एंड फूड विषय पर जागरूकता एवं विचार मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मनुष्यों द्वारा प्रतिवर्ष 19 कुंतल कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की विशेष जानकारी के साथ जलवायु संतुलन, जैव विविधता और में वनों की विशेष भूमिका पर प्रकाश डाला गया। अधिष्ठाता वानिकी डॉ कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि सतत विकास हेतु वन और भोजन का जीवधारियों में महत्वपूर्ण योगदान को महाभारत और रामायण काल के वनवासी जीवन में वनों द्वारा भोजन प्राप्ति के स्रोत पर प्रकाश डाला गया पूर्व विभागध्यक्ष डॉ एच पी चौधरी एवं अधिष्ठाता कृषि डॉ सी एल मौर्य द्वारा वनों के आवरण बढ़ाने में जन सहभागिता की महत्ता को रेखांकित किया।प्रोफेसर सर्वेश कुमार द्वारा कृषि वानिकी की सार्थकता पर एवं वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर के श्री राजेश जी ने वन और वन्यजीवों की महत्ता तथा छात्रों ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। विचार मंथन प्रोग्राम में बढ़ते जलवायु प्रदूषण को संतुलित रखने हेतु वनों की महत्व पर जन सहभागिता आज की आवश्यकता है।
