नगर निकाय सिकन्दरा में वैवाहिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद में दिनांक 26 मार्च 2025 को वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन नगर निकाय सिकन्दरा में किया जाना निश्चित है। प्रत्येक जोड़े पर शासन द्वारा निर्धारित कुल धनराशि रू0 51,000/- है, जिसमें धनराशि रु० 10,000/- की उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान की जाती है एवं धनराशि रू0 6,000/- वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन पर व्यय किया जाता है तथा धनराशि रू० 35,000/- कन्या के खाते में स्थानान्तरित की जाती है। जनपद के अधिक से अधिक पात्र आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सके। योजनान्तर्गत पात्रता की मुख्य शर्ते – कन्या के परिवार की वार्षिक आय सीना अधिकतम रू0 2.00 लाख तक मान्य होगी।आय प्रमाण पत्र माता-पिता/अभिभावक का होना अनिवार्य है। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्तता / तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनर्विवाह किया जाना हो।

Leave a Comment

× How can I help you?