न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2, 3 एवं 8 के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया । जिसकी अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीश कुमार द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मुनीष कुमार द्वारा कहा गया कि दहेज प्रथा समाज के लिए घातक है। आज के समय में यदि समाज को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करना है तो दहेज प्रथा का उन्मूलन नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं देश की शक्ति है तथा देश में बड़ी संख्या में युवा है जो कि भारत का भविष्य हैं। लेकिन आजकल युवाओं का नशा एवं तंबाकू की ओर आकर्षण हो रहा है। इसलिए नशा मुक्ति का अभियान चलाया जाना देश के हित में होगा ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल कुमार की साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामजी गुप्ता, डॉ अनीता सिंह एवं डॉ सर्वेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के साथ-साथ अनुशासन, सामाजिक कर्तव्यों आदि विषयों पर चर्चा की गई तथा लगभग 200 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।