सीएसए में सर्टिफिकेट कोर्स ऑन डिजिटल मार्केटिंग विद ए आई एंड इंटरनेशनल एग्री ट्रेड की प्रथम कक्षा का हुआ आगाज़

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में सर्टिफिकेट कोर्स ऑन डिजिटल मार्केटिंग विद एआई एंड इंटरनेशनल एग्री ट्रेड की पहली कक्षा का जोर-जोर से आगाज हुआ। कक्षाओं का शुभारंभ डिजिटल मार्केटिंग के एग्रीकल्चर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ अरुणेंद्र सोनी के व्याख्यान से प्रारंभ हुई। एग्रीकल्चर मार्केट एवं कंज्यूमर डिमांड कृषि तथा अन्य क्षेत्र में जीडीपी का योगदान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स मार्केट एवं कंज्यूमर डिमांड आकलन आंकड़ों के विश्लेषण एग्री स्टार्ट आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसया का प्रयोग किया जा रहा है इस कार्यक्रम में लगभग 60 कृषि स्नातकों, परास्नातकों व कृषि प्रबंधन के साथ ही कुछ सेवानिवृत अधिकारियों ने पंजीकरण करा कर ऑफलाइन एवं 38 प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन जुड़कर प्रतिभाग किया गया। दैनिक जागरण की टीम से प्रोफेसर उपेंद्र, डॉक्टर संजय चंदानी,सुश्री प्रियम चटर्जी एवं अखिलेश मिश्रा उपस्थित रहे। जबकि विश्वविद्यालय से डॉक्टर विजय यादव, डॉक्टर अंशु सेंगर,श्री मुलायम सिंह एवं श्रीमती सरिता पांडे ने व्यवस्था एवं संचालन में सहयोग किया।

Leave a Comment

× How can I help you?