बीज उत्पादन एवं बीज दिवस का हुआ विराट कार्यक्रम का आयोजन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के बीज विज्ञान विभाग द्वारा थरियांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर बीज उत्पादन एवं बीज दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बीज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाo सी एल मौर्य ने 40 कृषि छात्रों के साथ आकर माडल गांव मुसईपुर में कृषकों के साथ *बीज जागरूकता रैली निकाली। इसके उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण में बीज उत्पादन प्रशिक्षण संगोष्ठी हुई । गोष्ठी के मुख्य अतिथि उपकृषि निदेशक श्री राम मिलन सिंह परिहार रहे। अध्यक्षता श्री बजरंग सिंह ने की कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन किया गया डाo साधना बैश प्रभारी अधिकारी ने अतिथियों एवं कृषकों स्वागत किया गया साथ ही सीड हब की उपयोगिता पर जानकारी दी और बीज के भंडारण एवं बुआई हेतु बीज की तैयारी में महिलाओं के योगदान पर जानकारी दी । डाo सी एल मौर्य अधिष्ठाता, कृषि कार्यक्रम आयोजक ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन पर जानकारी दी। तथा बीज की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। डाo महक सिंह ने तिलहन बीज उतपादन पर जानकारी दी । डाo विजय यादव निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र ने दलहन, खाद्यान्न बीज उत्पादन पर फसलवार जानकारी दी। डाo जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती भूमि का खराब स्वास्थ्य है सर्व प्रथम भूमि के स्वास्थ्य पर कार्य करने की आवश्यकता है। जिसके लिए ढेचा की हरी खाद की पलटाई कर बीज उत्पादन करे तब गुणवत्ता पूर्ण बीज उत्पादन होगा । डाo संजय कुमार वैज्ञानिक उद्यान ने सब्जी बीज उत्पादन पर जानकारी दी। तकनीकी सत्र के उपरांत अधिष्ठाता कृषि संकाय डाo सी एल मौर्य , के वी के वैज्ञानिक एवं कृषि छात्र केंद्र पर लगे क्रॉप कैफेटेरिया बीज उत्पादन प्रक्षेत्र पर भ्रमण किया। उन्होंने प्रक्षेत्र के प्रयासों एवं स्थापित यूनिट की प्रशंसा किया कहा कि डाo साधना बैश जी के कार्यकाल में केंद्र में बहुत ही प्रभावी कार्य हुए है। बहुत परिवर्तन हुए है । कृषकों ने कहा बहुत उपयोगी जानकारी मिली । कार्यक्रम का संचालन डाo जितेंद्र सिंह ने किया ।प्रगतिशील कृषक श्री बजरंग सिंह , श्रीमती रनों देवी को सम्मानित किया गया। कृषि छात्रों को किसान मेला एवं संगोष्ठी में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।

Leave a Comment

× How can I help you?