पांच दिवसीय बकरी पालन के प्रशिक्षण का हुआ समापन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवम प्राद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचलित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर कानपुर देहात में अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत शिक्षित बेरोजगार लोगों ने रोजगार स्थापित करने हेतु पांच दिवसीय बकरी पालन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें 11 महिला एवं 14 पुरुष मौजूद थे। केंद्र के पशु पालन वैज्ञानिक डाक्टर शशिकांत ने बकरी का चुनाव ,रखरखाव , बीमारिया एवं उसके उपचार तथा मार्केटिंग की बात बताई। साथ ही प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि बकरी को बियरर चेक की तरह उपयोग किया जाता है। जब चाहे उसको कैश करा सकते हैं जबकि अन्य पशु को बेचने का समय एवं बाजार का इंतजार करना पड़ता है l केंद्र के प्रभारी डाo अजय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर डॉक्टर खलील खान ने बताया कि बकरियों का दूध दवा बनाने के काम आता है। प्रशिक्षण का समापन डॉ राजेश राय ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर प्रशिक्षण का समापन किया। इस मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर निमिषा अवस्थी,भगवान, शुभम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Comment

× How can I help you?