अंतर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में आईसीएआर अटारी के प्रधान वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया शोध पत्र

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने केंद्रीय बरानी कृषि अनुसंधान संस्थान हैदराबाद में चल रहे “वर्षा आधारित: जलवायु अनुकूल आजीविका मॉडल के लिए मार्ग” विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉक्टर सिंह ने “उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़, सूखा, सोडिसिटी एवं गर्मी की भेदता को संबोधित करने के लिए अनुकूल तंत्र” विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।साथ ही आईसीएआर अटारी कानपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एक स्टॉल भी लगाकर जलवायु अनुकूल विभिन्न गतिविधियों को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। ज्ञातव्य हो कि देश एवं विदेश के वैज्ञानिको द्वारा इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर अपने जलवायु अनुकूल संबंधी शोध पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में 17 जनपदों के कृषि विज्ञान केंद्रों में आईसीआई द्वारा प्रदत्त परियोजना जलवायु अनुकूल कृषि में राष्ट्रीय नवाचार संचालित है। जहां पर गर्मी, सूखा,बाढ़, सोडिसिटी एवं पानी की कमी जैसी भेदता है।

Leave a Comment

× How can I help you?