न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सेवायोजन निदेशक डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट लेने हेतु एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी ने कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के 33 छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया था। जिसमें 9 छात्र छात्राओं को ग्रुप डिस्कशन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया। तदोपरांत पांच छात्र छात्राओं को पर्सनल इंटरव्यू राउंड हेतु चयनित किया गया। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अस्मित पटेल का 6 से 9 लाख रुपए पैकेज पर चयन हो गया है। उन्होंने बताया कि छात्र का चयन एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी में हुआ है जो देश की अग्रणी कंपनी है। यह कंपनी इंजीनियरिंग क्षेत्र की बहुउद्देशीय कंपनी है जो उच्च विकास वाले क्षेत्र के कृषि मशीनरी कंस्ट्रक्शन और मैटेरियल हैंडलिंग उपकरण, रेलवे उपकरण आदि में कार्य करती है। उन्होंने अवगत कराया की प्रधान वी के पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड प्लैनेट स्पार्क और प्रदीप फास्फेट लिमिटेड कंपनियों का जनवरी के द्वितीय पखवाड़े में केंपस ड्राइव प्रस्तावित है। इस कड़ी में देश के विख्यात अन्य कंपनियों से केंपस ड्राइव तिथियों के निर्धारण हेतु कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है। एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी में स्थान पाने पर विश्वविद्यालय के छात्रों में हर्षौल्लास है। मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने इस प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे पैकेज पर चयनित होने के उपरांत छात्र के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में इससे भी अच्छे पैकेज पर छात्रों का चयन हो जिसे विश्वविद्यालय का देश एवं विदेश में नाम रौशन हो।इस कार्य में श्री मुलायम सिंह, श्रीमती सरिता पाण्डेय एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा।