यूपीकैटेड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों हेतु कुलपति ने की अहम बैठक

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के अध्यक्षता में यूपी का डेट प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के पांचो कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक एवं पी एचडी में अध्ययन हेतु प्रवेश दिया जाता है । कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक आज आहूत की गई। जिसमें कुलपति ने कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय को निर्देशित किया कि यूपी कैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी जाए। कुलसचिव डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि यूपीकैटेट वर्ष 2025 प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है ।विश्वविद्यालय की टीम प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी में जुट गई है। डॉ उपाध्याय ने कहा कि यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2025 के माध्यम से प्रदेश के पांचो कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के छात्रों हेतु यह महत्वपूर्ण अवसर है जो कृषि और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी जिसमें परीक्षा केंद्रों का चयन परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था आदि शामिल है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र शीघ्र ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का अद्यतन अवलोकन करते रहें ताकि प्रवेश परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष यूपी कैटेट 2024 प्रवेश परीक्षा में 17 274 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 16270 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।

Leave a Comment

× How can I help you?