एससी एसपी योजना अंतर्गत हुआ एक दिवसीय वृहद किसान मेले का आयोजन ड्रोन का हुआ सजीव प्रदर्शन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित हजरतपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ग्राम कोटला में एक दिवसीय बृहद किसान मेला अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत आयोजित किया गया। केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ओमकार यादव ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे किसान हितैषी विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मा द्वारा कृषकों को सिंचाई की सूक्ष्म पद्धतियां अपनाते हुए पानी की बचत के साथ-साथ अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण आलू उत्पादन करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी किसानों को अवगत कराया। केंद्र के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर तेज प्रकाश द्वारा मृदा के गिरते स्वास्थ्य के सुधार के लिए नोएडा एवं वर्मी कंपोस्ट तथा हरी खाद एवं जैव उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी गई
। जबकि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने फसलों की बढ़ती उत्पादन लागत पर चिंता व्यक्त करते हुए बागवानी फसलों के अंतर्गत जनपद में अमरूद, किन्नू ,एप्पल बेर के बागों के किनारे बायो फेंसिंग में करौंदा लगाकर कम लागत में अधिक आमदनी करने की सलाह दी। प्रसार वैज्ञानिक डॉक्टर नौशाद आलम द्वारा कृषि में विविधीकरण अपनाते हुए लागत कम एवं पानी की बचत करते हुए फसलों से अधिक उत्पादन लेने के तरीके बताए गए। उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर सुभाष चंद्र द्वारा क्षेत्र में बृहद रूप से लगाई गई फैसल आलू एवं शिमला मिर्च के उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर किसानों को ड्रोन का सजीव प्रदर्शन भी दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक डॉक्टर विनोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रुकम पाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में श्री आमोद, दुष्यंत कुमार, कमल सिंह, रंजीत सिंह एवं केंद्र के स्टाफ गौरव यादव,अनिल कुमार,गंगा सिंह एवं अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

× How can I help you?