चंद्रशेखर कृषक समिति की मासिक बैठक 5 जनवरी की जगह 7 जनवरी को संपन्न होगी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय के सभागार में चंद्रशेखर कृषक समिति की बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को संपन्न होती है। विश्व विद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ. आर के यादव ने बताया कि 5 जनवरी को रविवार के दृष्टिगत उक्त समिति की वैठक दिनांक 7 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में प्रस्तावित है। ज्ञातव्य हो कि इस समिति की बैठक में प्रदेश के कई जनपदों से प्रगतिशील किसान प्रतिभाग करते हैं। जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम खेती-बाड़ी एवं पशुपालन की जानकारियां दी जाती हैं। डॉ यादव ने सभी सम्मानित कृषक समिति के सदस्यों से अपील की है कि वे दिनांक 7 जनवरी को ससमय सभागार में उपस्थित हों ताकि समय से बैठक प्रारंभ हो।

Leave a Comment

× How can I help you?