छात्र छात्राओं हेतु व्यक्तित्व विकास के लिए हुऐ प्रेरक व्याख्यान

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचलित बाबा साहेब डॉ० बी० आर० अंबेडकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज प्लेसमेंट और सीड फार्म के निदेशक प्डॉ० विजय कुमार यादव का अपनी सहायक टीम के सदस्य श्रीमती सरिता पांडे और श्री मुलायम जी के साथ आगमन हुआ और कुलपति डा० आनंद कुमार सिंह तथा कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ० एन० के० शर्मा के अथक प्रयासो की वजह से महाविद्यालय के छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हुई।जिसके चलते यहां के स्टूडेंट्स बहुत अच्छी कंपनियों में काम करते हैं। डॉ शर्मा जी ने बताया कि निसंदेह रूप से इस कॉलेज को नई दिशा प्रदान की है, उन्ही के अथक प्रयास से प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ० यादव अपनी टीम के साथ यहां आए और अपने अनुभवों को समझा करते हुए बच्चों को प्लेसमेंट एक्टिविटी की जानकारी दी।साथ ही अपने मोटिवेशनल टॉक में कैसे अपनी पर्सनैलिटी को निखारें, कैसे इंटरव्यू फेस करना एवम अपना कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाएं,विषय पर एक एक करके चर्चा भी की। अंतिम वर्ष के छात्रों के अंदर प्लेसमेंट के डर से उभरने तथा उन्हें अपनी बात रखने का तरीका सीखने के लिए छात्रों ने भी उनके इस प्रेरणादायक व्याख्यान में जमकर भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेता जी सभागार में हुआ जिसका संचालन डॉ. श्वेता दुबे ने किया। साथ में डा० तरुण माहेश्वरी, इंजी० पंकज कुमार, इंजी० कशाफ खान, इंजी० मलीहा खलम, डॉ खुशबू गुप्ता, इंजी० नीरजा शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?