कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित महाविद्यालय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। डॉक्टर एनके शर्मा अधिष्ठाता की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजई छात्र-छात्राओं को बैंक आफ बडौदा मुख्य शाखा के सहयोग से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतपाल सिंह, एसपी ग्रामीण और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशिर कुमार, परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, विद्युत इकाई एवं संजय कुमार निरंजन, उप शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बरोदा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार सहाय मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल मैदान के प्रवेश द्वार पर मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर और चार गुना 100 मी की रिले रेस के फाइनल के धावकों से परिचय प्राप्त कर किया गया । अतिथियों का स्वागत डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता ने बुके और मोमेंट्री देकर किया तदोपरांत विजयी छात्र – छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मर गर्ल का पुरस्कार सेजल पटेल तृतीय वर्ष और बेस्ट परफॉर्मर ब्वॉयज का पुरस्कार अभिषेक राय चतुर्थ वर्ष को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। खेल प्रतियोगिता के दूसरे एवं तीसरे दिन छात्रों की सौ मीटर दौड़ में प्रथम विशाल चौधरी, द्वितीय विकास वर्मा, तृतीय ओम जी, दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम दीपांशु जोशी, द्वितीय विशाल चौधरी, तृतीय प्रवेश कुशवाहा, चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम ओम जी, द्वितीय अभिजीत, तृतीय अभिषेक यादव, भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम अभिषेक राय द्वितीय प्रशांत तिवारी तृतीय नितेश प्रजापति, ऊंची कूद में प्रथम प्रशांत द्वितीय अनुज तृतीय दीपांशु, टेबल टेनिस एकल में विजेता मोहन प्रताप सिंह उपविजेता दीपांशु जोशी, टेबल टेनिस डबल्स में विजेता कुणाल, कुमार मोहन प्रताप सिंह और उपविजेता अंशुल, दीपांशु जोशी, शतरंज में विजेता ऋतिक शुक्ला उपविजेता प्रबल कुमार, बैडमिंटन में विजेता मुकीम उपविजेता कुणाल कुमार, वॉलीबॉल में विजेता टीम गोल्डन गैलेक्सी उपविजेता एस एसेस, खो-खो में विजेता प्रिया कुशवाहा तृतीय वर्ष की टीम और उपविजेता विकास वर्मा चतुर्थ वर्ष की टीम, 400 मीटर रिले दौड़ में प्रथम वर्ष के छात्र प्रथम, द्वितीय तृतीय वर्ष के छात्र और तृतीय चतुर्थ के छात्रों की टीम रही वहीं बैडमिंटन डबल्स में विजेता आदित्य वर्मा, मुकीम उपविजेता आदित्य शर्मा और मयंक रहे इसी प्रकार छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में प्रथम सेजल पटेल द्वितीय काफी कौशल तृतीय पीहू, 400 मीटर दौड़ में प्रथम प्रीति द्वितीय कैफ़ी तृतीय पीहू, भाला फेंक में आव्या सिंह प्रथम द्वितीय राखी सक्सेना तृतीय अंजलि गोस्वामी, ऊंची कूद में गोल्ड मेडल प्रियंका सिल्वर मेडल श्वेता सिंह और ब्रांच मेडल प्रीति सिंह को टेबल टेनिस में विजेता सेजल पटेल उपजिता रितिका, शतरंज में विजेता रिया चंद्र उप विजेता प्रियांशी को अतिथियों द्वारा मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने महाविद्यालय द्वारा खेल को प्रोत्साहन दिए जाने पर अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा को बहुत-बहुत बधाई दी शिशिर कुमार, परियोजना प्रबंधक विशिष्ट अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार निरंजन जी ने महाविद्यालय को बैंक ऑफ़ बरोदा द्वारा निरंतर सहयोग दिए जाने की बात कही। अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने महाविद्यालय की निरंतर हो रही प्रगति और मिल रहे प्रशासनिक सहयोग के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक श्री सत्येंद्र पाल डायरेक्टर, शारीरिक शिक्षा ने महाविद्यालय में निरंतर चल रहे योग और खेल से बच्चों को हो रहे शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, डॉक्टर राजीव सिंह, डॉक्टर तरुण कुमार माहेश्वरी, इंजीनियर एम ए हुसैन, सहित सभी फैकल्टी और स्टाफ उपस्थित रहा अंत में डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता ने कार्यक्रम को समय से सही ढंग से संपन्न कराने पर स्टाफ और फैकल्टी की सराहना की। और विद्यार्थियों को खेल भावना से खेल खेलने पर बधाई दी।

 

Leave a Comment

× How can I help you?