क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में पार्थ ने किया टॉप, एक लाख का जीता ईनाम

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे अभिषेक और राज को मिला पचास-पचास हजार का कैश-कानपुर के कर्तव्य ने ग्यारह हजार का चौथा पुरस्कार जीता, 17.767 मिनट में दिए 47 सवालों का सही जवाब । पार्थ प्रजापत ने पचास में से पचास अंक हासिल करके अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में टॉप किया। इसके साथ ही 19 वर्षीय पार्थ ने क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का एक लाख रुपये का ईनाम अपने नाम कर लिया है। वहीं, अभिषेक एवं देव करेलिआ ने प्रतियोगिता में दूसरे स्थान रहे हैं। दोनों ने 49-49 अंक हासिल किए। उन्हें पचास-पचास हजार रुपये का कैश प्राइज मिलेगा। कानपुर के कर्तव्य कटियार ने अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में चौथा पुरस्कार हासिल करके शहर का नाम रोशन किया।
मध्य प्रदेश के मालवा प्रांत के पार्थ ने महज 13.230 मिनट में पचास सवालों का सही जवाब देकर अपने स्पोर्ट्स कालेज का डंका पूरे भारत में बजा दिया। दक्षिण बिहार के 20 वर्षीय अभिषेक एवं सौराष्ट्र प्रांत के 21 साल के देव करेलिआ ने क्रमशः 15.720 और 16.693 मिनट में 49-49 सवालों का सही जवाब दिया। सहर्ष श्रीवास्तव (14 साल) जौधपुर प्रांत राजस्थान ने भी प्रतियोगिता में 49 अंक हासिल किए लेकिन जवाब देने में 20.790 मिनट का समय लेने के कारण उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्हें पच्चीस हजार रुपये का कैश प्राइज मिलेगा। वंदना (18 साल) जौधपुर प्रांत (राजस्थान), उत्तर तमिलनाडु के पूवराघवन नानमुगन (16 साल), दक्षिण बिहार के अनुराग (23 साल), उत्तर असम मानस प्रतिम (19 साल), मध्य भारत के मनीष चौधरी (21 साल) ने 48-48 अंक हासिल करके प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार जो कि पचास हजार रुपये थे, उसे अपने नाम कर लिया। जैन वर्ल्ड माती में पढ़ने वाले 13 वर्षीय कर्तव्य कटियार ने क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के पचास सवालों का जवाब महज 17.767 मिनट में दे दिया। इसी जल्दबाजी के चलते उनके तीन सवालों के जवाब गलत पाए गए जिसकी वजह से उनका स्कोर 47 ही रहा। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में 596 जनपदों से 1,38,806 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ये प्रत्येक वर्ष पूरे देश में एक ही दिन एक साथ आयोजित की जाती हैं । इसमें प्रतिभाग करने वालों बच्चों तथा कानपुर प्रांत से विजेता कर्तव्य कटियार को कानपुर प्रांत की ओर से बहुत बहुत बधाई ।ये प्रतियोगिता रविवार 9 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई और कल इसका परिणाम आ गया था। उन्हें चौथे पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा। कर्तव्य की इस कामयाबी पर उनके माता-पिता ने गर्व महसूस किया और उसका हौसला बढ़ाते हुए कहा, और मेहनत करो, आगामी साल में प्रथम स्थान हासिल करो। वहीं क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक रजत आदित्य दीक्षित,प्रांत मंत्री नीतू कटियार, कानपुर प्रांत क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रमुख अशोक सिंह, आदि ने कर्तव्य को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

× How can I help you?