न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं रबी गोष्ठी का आयोजन प्रगतिशील कृषक चरण सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्राम औरंगाबाद, विकासखंड मैथा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए दलहन एवं तिलहन फ़सल की खेती करने के साथ-साथ जैविक खेती पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि जैविक खादों के प्रयोग करने से पैदावार बढ़ेगी तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम होगा।इससे मनुष्य में होने वाली घातक बीमारियां भी नहीं होगी।डॉक्टर खान ने रबी फसलों में दीमक की रोकथाम हेतु बुबेरिया वैसियाना तथा क्लोरपैरीफॉस दवाओं के प्रयोग की सलाह दी तथा उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसान भाई मिट्टी का परीक्षण भी आवश्यक कराते रहे। इस अवसर पर एडीओ कृषि बृजेंद्र यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं मेला के बारे में विस्तार से किसानों को बताया। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार शिवली श्री दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के दीपक राजपूत,प्रमेश चंद्र, राधेश्याम सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।