सीएसए के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में हुआ नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु ओरियंटेशन कार्यक्रम

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अनुवांशिक एवं पादप प्रजनन विभाग में परास्नातक एवं पीएचडी छात्र छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग अध्यक्ष डॉ आरके यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर उन्होंने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को विभाग में प्रवेश पर बधाई देते हुए उनकी शिक्षा यात्रा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ यादव ने छात्र छात्रों से कहा कि आपके सर्वांगीण विकास हेतु हम सदैव आपके साथ हैं।मुझे आपकी उपस्थिति से इस प्रकार का आनंद हो रहा है जैसा कि एक परिवार का मुखिया किसी शिशु के जन्म के अवसर पर करता है मैं इस प्रसन्न हृदय से आप सभी के लिए मंगल कामना करता हूं। उपस्थित सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनकी उन्नति एवं प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ महक सिंह, डॉक्टर सर्वेंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर वी के यादव,डॉक्टर लोकेंद्र सिंह, डॉक्टर श्वेता यादव सहित लगभग 50 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?