सीएसए के झलकारी बाई छात्रावास में नवरात्रि पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के झलकारी बाई छात्रावास में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  नवरात्रि के तृतीय दिवस के अवसर पर छात्रावास की छात्राओं ने मां चंद्रघंटा की विशेषताओ का वर्णन एवं माँ दुर्गा की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झलकारी बाई छात्रावास की छात्रावास अधीक्षका डॉ. अर्चना सिंह के साथ सभी छात्राओं ने मां दुर्गा की पूजा की। कृषि महाविद्यालय की छात्रा कशिश मौर्य एवं वैभवी पटेल ने कार्यक्रम का बहुत ही खूबसूरत ढंग से सयुंक्त रुप से संचालन किया। छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षका का स्वागत करते हुए गरबा डांस प्रस्तुत किया।  जहां एक तरफ छात्रा रश्मि ने नवरात्रि की पौराणिक कथा का बखान किया, वहीं दूसरी ओर अर्चना ने आदिशक्ति दुर्गा की शक्तियों को शायरी के माध्यम से व्यक्त किया।  वंशिता ने गीत के द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी। छात्रावास की जूनियर और सीनियर छात्राओं एंजेल, विदिशा, गरिमा, मुस्कान और यशिका इत्यादि ने आपसी सहयोग एवं परस्पर सामंजस्य के साथ कार्यक्रम को बहुत सफल बनाया। इस अवसर पर डॉ अर्चना सिंह ने छात्राओं का आत्मबल बढ़ाते हुए, जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना कर सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की सराहना भी की।

Leave a Comment

× How can I help you?