कुलपति ने सीएसए के 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की प्रगति जानी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने तैयारियों के संबंध में सभी समितियों से कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। ज्ञातव्य हो कि दीक्षांत समारोह को लेकर उन्नीस समितियां बनाई गई हैं जिसमें समन्वय समिति के अध्यक्ष कुलपति हैं। साज सज्जा, मीडिया एवं प्रेक्षागृह समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव, गार्ड ऑफ ऑनर डॉ पी के उपाध्याय,आवास समिति के अध्यक्ष निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव, परिवहन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नौशाद खान, सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राम बटुक सिंह, आमंत्रण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पी के उपाध्याय कुलसचिव, जलपान एवं भोजन समिती डॉक्टर सी एल मौर्य,राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान समिति की अध्यक्ष डॉ सीमा सोनकर हैं। इन सभी समितियों में संयोजक एवं सदस्य के रूप में शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। कुलपति की अध्यक्षता में मंगलवार को गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की गई। बैठक में कुलपति ने प्रत्येक समिति के अध्यक्षों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानी एवं समीक्षा की तथा सुझाव दिए। समस्त कार्यों को समयबद्ध तरीके से किए जाने के निर्देश भी दिए। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय ने दीक्षांत समारोह से संबंधित बिंदुवार समस्त कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग, संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?