किसान दिवस का विकास भवन में हुआ आयोजन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अन्नदाता किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान करने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में संचालित योजनओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में संचालित विभिन्न योजनाओं को लाभ उठाते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु जागरूक करते हुए किसान दिवस में आये किसानों की समस्याओं को सुना गया। उपस्थित किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम अरसदपुर, एवं खजुहा में जल निकास की समस्या है, इसी प्रकार ग्राम नूरगज से आये किसानों द्वारा भी जल भराव की समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को बुला कर निर्देशित किया कि स्वंय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। किसान दिवस में आये किसान नेताओं द्वारा साधन सहकारी समिति रनिया बन्द होने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिस पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि सम्बन्धित समिति निष्प्रयोज्य घोषित है। ग्राम चिरौरा के किसान रामसेवक द्वारा ग्राम में अन्ना मवेशियों की समस्या उठायी गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अन्ना मवेशियों को पकडनें हेतु टीम भेजी जायेगी। इसी प्रकार किसानो द्वारा ग्राम करसा में नाली सफाई, ग्राम निनाया में तालाब सफाई कराने की मांग की गयी, जिस पर सम्बन्घित अधिकारियों को सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता द्वारा किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए रवी फसलों की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही तोरिया एवं राई सरसों के बीज सभी राजकीय बीज भंडारों मे उपलब्ध है और 2 कुंतल तोरिया और 356 कुंतल राई का मिनी किट जो बीच भंडारों को दिया गया है जो कृषकों को फ्री में वितरण कराया जाएगा, नैनो उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले लाभों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । उनके द्वारा फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि खरीफ मौसम अन्तर्गत धान उर्द ज्वार बाजरा अरहर तिल एवं मक्का की फसल अधिसूचित है। यदि किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे अतिवृष्टि, बाढ, जलभराव आदि के प्रकोप से फसलक्षति होती है तो किसानों द्वारा फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नं0 14447 अथवा कृषि विभाग के किसी भी विकासखण्ड अथवा जनपद स्तरीय कार्यालय 72 घण्टे के अन्दर सूचना देनी होगी, सूचना प्राप्त होने पर नियमानुसार स्थलीय सत्यापन कराकर, क्षति का आंकलन कर बीमा कम्पनी द्वारा उनको क्षतिपूर्ति प्रदान की जायेगी, धान फसल हेतु व्यक्तिगत दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा धान की फसल क्षति होने पर ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व विभाग की क्राप कटिंग रिपोर्ट के आधार पर क्षतिपूर्ति प्रदान की जायेगी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद में कृषि निवेशों की उपलब्घता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए खरीफ फसलों के प्रबन्धन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के कृषि वैज्ञानिक डा0 खलील खांन द्वारा खरीफ फसल प्रबन्धन एवं फसल सुरक्षा उपायों के सम्बन्ध में किसानों को जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा बाजरा में लगने वाले अरगट रोग, धान में लगने वाले गंधी कीट से बचाव के उपायो। जैव उर्वरक, राइजोवियम कल्चर आदि से होने वाले लाभों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। डा0 खलील खान द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सब्जी उत्पादन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा ड्रिप /स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से होने वाले लाभों एवं उन पर देय विभागीय अनुदान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उप कृषि निदेशक राम बचन राम द्वारा किसान दिवस में आये किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं, कृषि यंत्रों पर देय अनुदान, सोलर फोटो वोल्टाईक इरीगेंशन पम्पों पर अनुदान एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि फसल अवशेष/पराली जलाने से जहॉ एक ओर पर्यावरणीय क्षति, मृदा स्वास्थ्य एवं मित्र कीटों पर कुप्रभाव पडता है वही दूसरी ओर फसलों एवं ग्रामों में अग्निकाण्ड होने की भी सम्भावना होती है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के तापमान में वृद्धि होने से मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पडता है, मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म जीव नष्ट होते है जिससे जीवांश के अच्छी प्रकार से सडने में भी कठिनाई होती है। पौधे जीवांश से ही पोषक तत्व लेते है तथा इससे फसलों के उत्पादन में मा0 सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा फसल अवशेष जलाये जाने पर पूर्णतः रोक लगाते हुए इस दण्डनीय अपराध की श्रेणी में रखा है तथा यदि किसी व्यक्ति द्वारा फसल अवशेष/पराली जलाने की घटना घटित की जाती है तो मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत उसके विरूद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रु0 2500/- प्रति घटना, 02 से 05 एकड़ के लिए रु0 5000/- प्रति घटना और 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रु0 15000/- प्रति घटना की दर से अर्थदण्ड वसूले जाने का प्राविधान है। उक्त के साथ-साथ उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत 5 प्रतिशत लाभार्थियों का रैण्डम आधार पर सत्यापन कार्य किया जा रहा है। किसान दिवस में आये किसानों को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा जनपद, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय योजनाओं को प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, इसी क्रम में इसी माह प्रत्येक विकासखण्ड एवं जनपद मुख्यालय कार्यालयों में 20 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रचार सीमेंट सीटों को स्थापित कराया गया है।

आयोजित किसान दिवस में कृषि विभाग, उद्यान, नलकूप, सहकारिता, मत्स्य विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ कृषि वैज्ञानिक, भारतीय किसान यूनियन (अराज0) के मण्डल अध्यक्ष रशीद अहमद आजाद व भारतीय किसान यूनियन (अराज0) के जिलाध्यक्ष आयुष सिंह राजावत के साथ-साथ जनपद के लगभग 85 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया, अंत में जिला कृषि अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापित कर किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।

Leave a Comment

× How can I help you?