कृषकों के स्वावलंबन, कृषि उद्यमिता और कृषि स्टार्टअप में गतिशीलता लाने हेतु कल सीएसए में होगा गहन मंथन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में “कृषि तकनीकी इनक्यूबेशन और कृषि नवाचार को व्यापक रूप से अपनाने हेतु प्रोत्साहन” विषयक एक कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 5 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप चयन और इनक्यूबेशन जैसे महत्वपूर्ण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक, एफपीओ, केवीके प्रभारी एवं अध्यक्ष तथा विभिन्न स्टार्टअप के प्रतिनिधि भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा सरकार के सपनों को नई उड़ान देने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को उनके कृषि नवाचार विचारों को नई गति प्रदान करने हेतु जल्द ही नया प्लेटफार्म मिलेगा। निदेशक शोध डॉ पी के सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम अंसर्ट एंड यंग टेक्निकल सपोर्ट इकाई कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में कई एफपीओ एवं पांच से अधिक स्टार्टअप सहित 60 से अधिक लोग प्रतिभाग करने की संभावना है।

Leave a Comment

× How can I help you?