न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। *ग्राम* सेगरन पुरवा *विकासखंड* सरसौल में आयोजित कृषक संगोष्ठी में डाo साधना बैश, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर ने पोषण हेतु पोषक रसोई बागवानी, मूल्य संवर्धन, प्रसंकरण आदि विषयों तथा महिलाओं को खेती में भूमिका पर विस्तृत जानकारी दिया। डाo जितेंद्र सिंह, फसल वैज्ञानिक ने खरीफ फसलों के ससामायिक तकनीकी के मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर तथा आयपरक खेती पर विस्तृत जानकारी दिया। गोष्ठी में समिति के सदस्य, कृषक, ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे ।
