सीएसए के छात्र छात्राओं ने चलाया स्वच्छता एवं मतदान जागरूकता अभियान

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के दृष्टिगत कानपुर नगर के गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर स्वच्छता एवं मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान में विश्वविद्यालय के स्नातक कक्षाओं के डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीष कुमार एवं सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ राजीव के नेतृत्व में प्रतिभाग किया गया। डॉ राजीव द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम अटल घाट पर छात्र-छात्राओं द्वारा साफ सफाई की गई तथा पॉलिथीन एवं अन्य कूड़ा करकट को एकत्र कर समुचित निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों का आवाहन किया गया कि मतदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।

Leave a Comment

× How can I help you?