न्यूज एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। कल्यानपुर ब्लाक में अजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण के दौरान साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम बगदौधी बागर के ग्राम प्रधान राहुल प्रताप सिंह तथा पंचायत सदस्य वन्दिता सिंह तथा सांझा प्रयास से मंजू लता ने सभी स्वंय सहायता समूह के सदस्यों का स्वागत करके किया सभी सदस्यों के परिचय के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास कार्यक्रम रिसर्च एवं ट्रेनिग आफिसर मंजूलता दुबे ने सभी सदस्यों को MTP एक्ट संसोधित 2021 की जानकारी देते हुए गर्भ निरोधक साधनों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हे यह भी बताया कि साझा प्रयास महिला स्वास्थ्य के मुद्दे सुरक्षित गर्भ समापन तथा समस्यों के प्रचार पर कार्य करती है ताकि महिला मृत्यू दर मे कमी लाई जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्यानपुर ब्लाक के बगदोधी बागर ग्राम के ग्राम प्रधान राहुल प्रताप सिंह, पंचायत सदस्य वंदिता सिंह, ट्रेनर आराधना मोर्या तथा सांझा प्रयास से मंजू लता दुबे सहित 40 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही ।