न्यूज एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में उद्यान महाविद्यालय एवं गृह विज्ञान के छात्र-छात्राओं द्वारा गृह विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाक्टर रश्मि सिंह कार्यक्रम अधिकारी इकाई 3 ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस आयोजन में एनएसएस की शुरुआत, विस्तार और महत्व के बारे में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ.अर्चना सिंह ने बताकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ सी. एल. मौर्या ने छात्र-छात्राओं को अपने अतीत के बारे में तथा छात्र जीवन को तपस्या का जीवन बताया एवं सदैव संघर्षरत रहने को प्रोत्साहित किया और अग्रिम शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस. के. सिंह ने स्वास्थ्य से लेकर जागरूक किया,एवं रक्त दान शिविर के लिए छात्र छात्राओ को प्रेरित किया।रक्त दान के लाभ भी बताए। डॉ. रामजी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहने के महत्व बताए और समय के महत्व के बारे में भी बताया एवं हर संभव मदद प्रदान करने वचन दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ. सी. एल. मौर्या, अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ. मुक्ता गर्ग, डॉ. संजीव सचान, डॉ. ए. के. सचान, डॉ. रश्मि, डॉ. रामजी गुप्ता, और डॉ एस. के. सिंह डाक्टर रितु पाण्डेय आदि उपस्थित थे। साथ ही, छात्र-छात्राओं ने अपने विषयों पर प्रस्तुतियाँ भी की जो विशेष ध्यान और प्रशिक्षण की आवश्यकता को समझाती हैं। इसके अलावा, कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने रंगोली, संगीत, कविता, सेमिनार, वर्कशॉप, और अन्य शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जो छात्रों को नवाचारों और तकनीकों के साथ परिचित कराने का अवसर प्रदान करते हैं।