न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ने वार्षिक खेलों का शुभारंभ किया। उनके साथ डॉ मुनीश गंगवार अधिष्ठाता छात्र कल्याण के निर्देशन में वार्षिक खेलों का आयोजन जैसे शतरंज, कैरम, एवं टेबल टेनिस 100/200 मी० रन के आज फाइनल भी सम्पन्न हुए ।टेबल टेनिस महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु० अपर्णा ज्योति, दूसरा स्थान कु० प्रभा कुशवाह, तृतीय स्थान कु सुप्रिया बाजपेयी, 100 मी० रन मैं महिला वर्ग में कु० रश्मी प्रथम, कु०कविता दूसरा कु० रोशनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी डा.खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय में खेल कूद, प्रतियोगितायें 4 मार्च से प्रारंभ हो चुकी हैं। जो १० मार्च तक चलेगी। खेल कूद प्रतियोगिता में वालीवाल, बैडमिण्टन, डिस्कस थ्रो, जेविलिन थ्रो शॉर्ट पुट, दौड़ आदि सभी तरह के खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राएँ भाग ले रही हैं। आज के खेलों में सभी अधिकारी एवं प्राध्यापक डॉ० पी० के० उपाध्याय रजिस्ट्रार डा0 राजीव कुमार सह अधिष्ठाता, डॉक्टर अनिल कुमार सचान, डॉ०डी०पी०सिंह, डॉ० नौशाद खान डैम डॉ०अर्चना सिंह, डॉ० रितु पांडेय, डॉ० यस० यन. सुनील पांडेय मौसम वैज्ञानिक आदि लोग मौजूद रहे।