आलू उत्पादक किसानों ने सब्जी अनुभाग का किया भ्रमण

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सब्जी अनुभाग केंद्र कल्याणपुर में आज जनपद कन्नौज के आलू उत्पादक किसानों ने भ्रमण कर सब्जी उत्पादन की तकनीकी/बारीकियों की जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ राम बटुक सिंह ने आलू उत्पादन की नवीनतम तकनीकियों के बारे में किसानों को विस्तार से अवगत कराया। डॉ0 संजीव कुमार ने किसानों को मसाला फसलों की नवीनतम तकनीकियों एवं नई किस्म के बारे में जानकारी दी। जबकि सश्य वैज्ञानिक वैज्ञानिक डॉक्टर राजीव ने विभिन्न सब्जियों में पोषण विषयक जानकारी दी। यह कृषक भ्रमण सी पी अवस्थी जिला उद्यान अधिकारी कन्नौज के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Leave a Comment

× How can I help you?