कृषि निर्यात नीति-2019 की व्यवस्था पर किया जायेगा विचार विमर्श

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। सहायक कृषि विपणन अधिकारी, कानपुर मण्डल, कानपुर, कमल कान्त त्यागी ने अवगत कराया है कि मण्डलायुक्त कानपुर महोदय की अध्यक्षता में उ०प्र० कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत कानपुर मण्डल से कृषि निर्यात को बढाने आदि के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों कमशः कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं कन्नौज के प्रगतिशील कृषकों/एफ०पी०ओ०/एफ०पी०सी०/प्रसंस्करणकर्ता/ प्रसंस्करणकर्ता-निर्यातक की बैठक दिनांक 02 फरवरी, 2024 को अपरान्ह 11ः30 बजे स्थान आयुक्त, सभागार, कानपुर नगर मे आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 की व्यवस्था/अनुदान आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा, जनपदवार निर्यात योग्य कृषि उपज/उत्पाद की पहचान, निर्यात क्षमता तथा उसके निर्यात सम्वर्द्धन पर विचार किया जायेगा, निर्यात में आ रही समस्याओं एवं समाधान पर विचार किया जायेगा, अन्य बिन्दु अध्यक्ष, मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति महोदय की सहमति से किये जायेंगे।

Leave a Comment

× How can I help you?