न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वीवीपैट रखरखाव का अवलोकन किया गया तथा वीवीपैट आदि की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए एवं सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, नोडल अधिकारी ईवीएम/ पीडी वीवीपैट वीरेंद्र सिंह तथा जन प्रतिनिधिगणों भारतीय जनता पार्टी से श्यामू शुक्ला, समाजवादी पार्टी से शेखू खान सहित निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।