गोवंश से संबंधित किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के निर्देशन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया की जनपद में संचालित गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिस पर आमजन अपनी शिकायतें एवं सुझाव दर्ज कर सकते हैं, प्राप्त शिकतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद में एक भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर ना घूमें तथा निराश्रित गोवंश से किसी भी किसान आदि को समस्या ना उत्पन्न हो। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर इस प्रकार है- 18002701988

7068185751।

Leave a Comment

× How can I help you?