न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। परम धाम अयोध्या जी में श्री राम लला के स्थापना उत्सव का उल्लास भव्य शोभायात्रा में दिखा। जबरदस्त ठंड के बाद भी हर उम्र वर्ग के भक्तों का उत्साह देखने लायक था। जय श्री राम के जयकारों के बीच बर्रा 6 के महादेव चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम दरबार की आरती के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए और नाच गाकर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास मनाया। यात्रा बर्रा 3, 5, 6, 2 में भ्रमण के बाद प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। राम दरबार और हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया। रास्ते भर पुष्प वर्षा हुई और यात्रा में शामिल लोगों को स्टाल लगाकर चाय, कॉफी,बिस्कुट,पानी आदि वितरित किया गया। श्रद्धालुओं के उत्साह का आलम यह था कि जय सियाराम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग सभी ने रास्ते में शोभायात्रा को रोककर आरती की और भोग लगाया।उद्घोषजय श्रीराम, जय सियाराम उदघोष के साथ ही राम भजन ,शंख , घण्टे,ढोल की धुन पर नाचते, गाते श्रद्धालु राममय माहौल में सराबोर नज़र आए।प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री बाल चंद्र मिश्र, राजू पोरवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई, सौरभ ओमर, विक्रांत चौहान, नितिन अवस्थी, गगन सेठी, आचार्य संजय त्रिवेदी, गणेश चंद्र ओमर,महेश चंद्र ओमर, कमलेश ओमर, डॉ विजया तिवारी, भावना ओमर,अंजली ओमर,आर के गुप्ता,अमित गुप्ता, संदीप ठाकुर, दिलीप कुमार, अंश ओमर, रौनक भैया, प्रभात तिवारी, बृजेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, सुभाष तिवारी, अनुराग अवस्थी, आशीष बाजपेई, अरुण कुमार, कुलदीप अवस्थी, दिनेश पांडेय, महेश मिश्रा, अनुपम मिश्रा, नीरज चौहान, ब्रिजेश शर्मा, सोनिया श्रीवास्तव, मनू पोरवाल, शिल्पा शुक्ला, माधुरी सिंह चौहान, सुमित्रा शर्मा, अनुपम मिश्रा, भरत शर्मा, उमेश द्विवेदी, वीरेश मिश्रा, राजेन्द्र भट्ट शेरू, दुर्गेश तिवारी, धर्मेंद्रआनंद, पिंटू अवस्थी, देवेंद्र द्विवेदी, नीरज गुप्ता, प्रमुख रूप से थे उपस्थित रहे।