शासकीय भवनों पर दिनांक 22 से 26 जनवरी तक की जाए प्रकाश व्यवस्था: जिलाधिकारी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। आगामी उत्तर प्रदेश दिवस, मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विभिन्न दिवसों का गरिमामय रूप में भव्यतापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय भवनों पर दिनांक 22 से 26 जनवरी तक प्रकाश की व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में अभियान चलाकर साफ सफाई कराये। उन्होंने यूपी दिवस के संबंध में सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व स्टालों को निर्धारित स्थान पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने 26 जनवरी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियत समय पर झंडा रोहण करेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रभात फेरी, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन विद्यालयो में कराये। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया की पूर्व वर्षों की बात इस वर्ष भी 26 जनवरी को महिला एवं पुरुष साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का से पालन करते हुए कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 22 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य पडने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वह सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु देखने पर तुरंत पुलिस विभाग को सूचना करें, जिससे कि उचित कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?